भरुआ सुमेरपुर। एग्रीस्टेक कार्य में रोजगार सेवकों की ड्यूटी लगाए जाने से नाराज रोजगार सेवकों ने श्रम उपायुक्त को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपकर ड्यूटी से मुक्त कराने की मांग की है।
रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष साहब लाल की अगुवाई में रोजगार सेवकों ने चार सूत्रीय ज्ञापन श्रम उपायुक्त को संबोधित खंड विकास अधिकारी को सौंपकर एग्रीस्टेक कार्य से मुक्त किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महेंद्र कुशवाहा, उदित नारायन, अजय कुमार, शिव प्रताप, रामनरेश, यशवंत कुमार, प्रमोद कुमार, अमर सिंह, राजेंद्र कुमार, शिव नरेश आदि रोजगार सेवक शामिल रहे।

