सुरक्षा के मुस्तैद रहे अधिकारी

भरुआ सुमेरपुर। शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए अधिकारी पूरी तरह से मस्तैद नजर आए। शोभा यात्रा में शुरू से अंत तक अपर जिलाधिकारी रिजवाना शाहिद, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता, सीओ सदर राजेश कमल, थानाध्यक्ष अनूप सिंह, सीओ ट्रैफिक,सीओ फायर, मेला प्रभारी रामकुमार यादव पूरी तरह से मुस्तैद रहे।

जगह जगह हुआ स्वागत कराया जलपान

भरुआ सुमेरपुर। शोभायात्रा का कस्बे में पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। थाने के समीप श्रीराम सेवा समिति, बस स्टैंड में महिषासुर आश्रम के सामने सपा नेता अजय उर्फ कल्लू यादव ने स्टाल लगाकर शोभायात्रा में शामिल लोगों को फल एवं मिष्ठान वितरण करके भव्य स्वागत किया। इसी तरह अन्य जगहों पर भी शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। थाने के सामने थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने परंपरा निभाते हुए भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतारी और शोभा यात्रा को आगे के लिए रवाना किया। हिंदू मुस्लिम एकता की परंपरा का निर्वहन करते हुए मुस्लिम पीस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.इमाद ने अपने आवास के सामने शोभायात्रा में पुष्पवर्षा कर आरती उतार कर स्वागत किया। मैथिलीशरण गुप्त मार्ग में लोगों ने छतों से पुष्प वर्षा करके शोभायात्रा का स्वागत किया। रात में छोटी बाजार में रासलीला,पशु बाजार मेला मैदान में झांसी के कलाकारो तथा रामलीला मैदान में कानपुर एवं लखनऊ से आए कलाकारों ने धार्मिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *