
रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर। थाना जलालपुर अंतर्गत ग्राम पुरैनी में एक ग्रामीण को बिच्छू गैंग वालों ने लाठी डंडों से जमकर पीटा और गलियों में गाली गलौज करते हुए काफी दहशत फैलाई।
ग्राम पुरैनी निवासी डिब्बा पंडित गांव में काफी बाचाल माने जाते हैं और बताया जाता है कि उन्होंने पहले गांव की ही आदेश राजपूत उर्फ बरेदी को पिटवा दिया था। इसी के चलते उसके परिजनों ने बिच्छू गैंग के नाम से कुख्यात नए युवकों को डिब्बा पंडित को पीटने के लिए बुलाया और आज शाम लगभग आधा दर्जन अराजक तत्वों ने डिब्बा पंडित को लाठियां से बुरी तरह पीटा और पड़ोसियों के ललकारने पर गांव की गलियों में गाली गलौज करते हुए सब भाग गए। अभी तक थाना जलालपुर में इस बाबत कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है फिर भी पुलिस सूचना मिलने पर कार्यवाही कर रही है।
