भरुआ सुमेरपुर। यमुना नदी किनारे बीहड़ों में ब्रह्मलीन संत स्वामी रोटीराम महाराज की तपोस्थली की गुफा में बने पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी ने गांव के एक व्यक्ति पर गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर मामले की शिकायत पुलिस चौकी पत्योरा को सौंपी है।
यमुना नदी किनारे बने पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी संत शिवदयाल दास त्यागी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि पत्योरा निवासी लल्लू डीजे वाले के पुत्र ने मंदिर से पैसे चोरी किए थे। हनुमान जयंती पर लल्लू ने मंदिर में चल रहे कार्यक्रम में डीजे लगाने के लिए कहा। जब उसको पुत्र की करतूत से अवगत करा कर मना किया गया तो वह आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए जान माल की धमकी दे रहा है। पुजारी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पत्योरा पुलिस चौकी इंचार्ज भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मंदिर में डीजे लगवाने को लेकर विवाद हुआ है। सोमवार को दोनों पक्षों को चौकी बुलाया गया है। दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
