भरुआ सुमेरपुर। लोहे की राड से शनिवार को देर शाम इस्पात फैक्ट्री में सुपरवाइजर का सिर फोड़ देने के मामले में पुलिस ने सुपरवाइजर की तहरीर मिलने पर चालक को हिरासत में लिया है।
कस्बे की उद्योग नगरी में संचालित एक इस्पात फैक्ट्री में शनिवार शाम करीब 6.30 बजे ट्रक चालक रामबाबू ने सुपरवाइजर अरविंद से विवाद होने पर लोहे की राड से प्रहार करके लहुलुहान कर दिया था। सुपरवाइजर को बेहोशी की हालत में फैक्ट्री कर्मी निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। हालत गंभीर होने पर इसे सदर अस्पताल भेजा गया था। उपचार के बाद हालत में सुधार होने के बाद सुपरवाइजर की तहरीर पर पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है।
