रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के त्रिवेणी आश्रम में देर शाम बुद्ध पूर्णिमा को बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र त्योहार को सादगीपूर्वक मनाकर भगवान बुद्ध के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। आयोजित कार्यक्रम में बसपाइयों ने भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रृद्धासुमन अर्पित किये। इसके बाद बाबा साहब डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान और शिक्षा के लिये उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा नेता डा. जीतेन्द्र सागर ने बताया कि इस दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान की प्राप्ति और उनका परिनिर्वाण यानी निधन एक ही दिन घटने पर इस दिन को बहुत खास बताया।
नगर अध्यक्ष सागर सम्राट ने कहा कि पूरे देश में बुद्ध पूर्णिमा उमंग, उत्साह और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया है। जगह-जगह धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित हुये हैं। इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव मनाकर कस्बे के वार्ड तीन में त्रिवेणी आश्रम में उनके सभी अनुयायियों ने भगवान बुद्ध द्वारा बताए गए संदेशों को याद करते हुये उनके बताए रास्ते पर चलने की कसम खायी है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर एक-दूसरे को शुभकामनायें भी दीं। इस मौके पर अरुण मेंबर, गब्बर, अमित जाटव, अर्पित सागर, करन वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, अभिषेक जाटव, अभय, सुमित सम्राट, रोहित सोनकर, बैजनाथ, अजय जाटव, ज्ञान बाबू, जयप्रकाश, कमतू, नवनीत, मोहन, रवि, इंद्रजीत, रामलाल, शैलेन्द्र, छोटू सहित अनेक अनुयायी मौजूद रहे।

