बड़ागांव में जांच में दोषी पाए जाने पर प्रधान,सचिवों, इंजीनियरों से हुए वसूली के आदेश
प्रधान सहित छह कर्मियों से वसूल होंगे छह लाख 56 हजार
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत बड़ागांव में विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच में दोषी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान सहित चार ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के अलावा दो इंजीनियरों से छह लाख 56हजार 302 रुपए वसूल कर ग्राम पंचायत निधि के खाते में जमा कराने के आदेश दिए हैं। बड़ागांव निवासी रमेश निषाद ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। जिसमें बगैर निर्माण कार्य कराए फर्जी भुगतान करने का आरोप लगाया गया था। जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे।जांच में दोषी पाए जाने के बाद जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने 21 अगस्त को आदेश जारी करके छह लाख 56हजार 302 रुपये की धनराशि वसूल कर ग्राम निधि खाते में जमा कराने के आदेश दिए हैं। इनमें ग्राम प्रधान हरदौल निषाद से दो लाख 31 हजार 521रुपये,ग्राम विकास अधिकारी साधना सिंह से पांच हजार,अनामिका पांडे से पांच हजार, ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापति से दो लाख सात हजार 390 रुपये,महेंद्र पांडे से सात हजार 375 रुपये,लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता महेश चंद्र 55 हजार 107 रुपये, कंसलटिंग इंजीनियर अनूप सोनी से एक लाख 46 हजार 908 रुपये वसूल कराने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से दोषी कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
