
कानपुर। मैथिल समाज की महिलाओं की संस्था सखी बहिनपा का स्थापना दिवस कानपुर इकाई ने यहां जाजमऊ स्थित श्रीश्री पूर्वी माता मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। धार्मिक अनुष्ठान व भजन कीर्तन के उपरांत मिथिलानी समूह ने भंडारा आयोजित किया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सखी बहिनपा मैथिल समाज की देशव्यापी संस्था है जो समय-समय पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करती है। संस्था मैथिल संस्कृति और भाषा के उत्थान के लिए भी सक्रिय है। जाजमऊ में हुए कार्यक्रम के आयोजन में रीना झा, नेहा झा, अंजू झा, निभा झा आदि की सराहनीय भूमिका रही।

