रासायनिक उर्वरकों की जगह नैनों के प्रयोग पर दिया जोर



भरुआ सुमेरपुर। हेलापुर सहकारी समिति में ब्लाक स्तरीय नैनो जागरूकता के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सहकारिता विभाग के सभी एडीओ सहकारिता ने जानकारियां दी।
क्षेत्र प्रतिनिधि इफको एमसी रंजीत ने कीटनाशक,फफूंदी नाशक और अन्य दवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। क्षेत्र अधिकारी इफको शशिकांत ने रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करके उसके स्थान पर नैनो उर्वरकों के प्रयोग के विषय में विस्तार से जानकारी दी। नैनो डीएपी किस प्रकार से खेती की लागत को कम करने एवं अच्छे गुणवत्ता युक्त उत्पादन में लाभकारी होगी की जानकारी दी। साथ में मृदा परीक्षण एवं इफको के जैविक उत्पादन जैसे सागरिका, बायो फर्टिलाइजर के प्रयोग के विषय में बताया।एडीओ सहकारिता अश्वनी कुमार ने आगामी रबी सीजन में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी एवं नैनो उर्वरकों के प्रयोग को करने के लिए प्रोत्साहित किया।एडीओ सहकारिता संतोष कुमार वर्मा ने रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम कर उसके स्थान पर वैकल्पिक उर्वरकों के प्रयोग के लिए किसानों को आह्वान किया।
हेलापुर समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सचान ने किसानों को दानेदार रासायनिक उर्वरकों के साथ नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। समिति के सचिव कमल किशोर ने सभी का आभार व्यक्त किया। एडीओ सहकारिता सतीशचंद्र,गिरीश कुमार,चंद्रेश सिंह,अरविंद कुमार,अश्वनी कुमार,हेलापुर समिति के सचिव कमल किशोर शर्मा,भाकियू के सदस्य रामदास सविता,इफको के संदीप कुमार एवं किसानों ने प्रतिभाग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *