टूटी छत और गंदगी से पटा आंगनवाड़ी केंद्र, ग्रामीणों का कब्जा


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के पत्योरा गांव स्थित एक आंगनवाड़ी केंद्र बिल्कुल जर्जर स्थित में है। जिसमें अंदर बैठने से भी डर बना रहता है। केंद्र संचालिका ने भवन को ठीक कराने की मांग की है।
विकासखंड सुमेरपुर के पत्योरा गांव में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या दो मुच्छीताला मजरे में संचालित है। जिसका भवन जर्जर स्थित में है लेकिन विभाग उसे ठीक भी कराने की जद्दोजहद नही कर रहा। केंद्र की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जो वर्षा में जगह जगह से टपकती है। इसके साथ ही भवन की छत व परिसर में कुछ ग्रामीणों का कब्जा है। जहां छत पर लकड़ी आदि रखे हुए हैं। वहीं परिसर में पालतू जानवरों को बांधते हैं जिसके चलते वहीं गंदगी का अंबार लगा हुआ है। केंद्र संचालिका शशि कला से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कई बार विभाग को अवगत कराया गया है इसे ठीक कराने के लिए। जर्जर भवन में आए दिन गंदगी के चलते जहरीले कीड़े घुस आते हैं। जिससे बच्चों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बताया कि गत दिनों हुई बारिश से केंद्र की छत जगह जगह से टपकती रही और अंदर पानी भर गया। इसी के साथ पूरे भवन की दीवारें दरार दे गई हैं। बता दें कि जर्जर भवन में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। छत से लेकर दीवार फर्स आदि सब दरार दिए हैं। केंद्र में बिजली के भी इंतजाम नहीं हैं। जिससे गर्मी का भी सामना करना पड़ता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है फिर भी कल जाकर जांच करके कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *