भरुआ सुमेरपुर। भगवान बलराम उर्फ बलदाऊ की जयंती हल छठ के रूप में घर-घर मनाई गई। इस मौके पर उन्हें भूने हुए अन्न के साथ फल मेवा आदि का भोग लगाकर पूजन करके परिवार के साथ पुत्रों की दिर्घायु होने की कामना की गई।
भगवान श्री कृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता बलराम उर्फ बलदाऊ की जयंती की हलछठ के रूप में मनाने की परंपरा है। परंपरानुसार गुरुवार को हलछठ घर-घर में श्रद्धा के साथ मनाया गया। महिलाओं ने व्रत रखकर दीवाल में प्रतीकात्मक चित्र बनाकर भुने हुए अन्न, मेवा, मिष्ठान, फल आदि से पूजन करके सुख समृद्धि की कामना की।
