भरुआ सुमेरपुर। आत्मा योजना के अंतर्गत राजकीय बीज भंडार में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन करके किसानों को योजना के बारे में विस्तार से बताकर योजना का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षित किया गया। कृषि रक्षा इकाई के तकनीकी सहायक अजीत कुमार शुक्ला ने बताया की आत्मा योजना के तहत गुरुवार को राजकीय बीच भंडार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करके किसानों को आत्मा योजना से रूबरू कराकर उन्हें योजना के तहत होने वाले लाभों से अवगत कराकर योजना से जुड़ने का आवाहन किया गया। इस मौके पर किसानों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित करके उनके साथ सेल्फी लेकर कृषि विभाग की वेबसाइट में अपलोड किया गया। इस मौके पर राजकीय बीज भंडार के प्रभारी विक्रम सिंह, महेश कुमार, गजेंद्र सिंह, ओपी कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

