रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के भौंरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेतों में बकरी चरा रहे किसान की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
भौंरा गांव निवासी शिवकुमार प्रजापति (42) खेतीबाड़ी करने के साथ बकरी भी पाल रखी है। शुक्रवार को यह खेतों पर बकरियां चरा रहा था। तभी बारिश शुरू हो गई। शाम करीब पांच बजे बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया।जिससे उसकी खेत पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मृतक अपने पीछे पत्नी सुनैना,पुत्र हिमांशु(10) एवं अंशु (7) को रोता बिलखता छोड़ गया है।प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हुई है।

