भंडारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
फोटो
भरुआ सुमेरपुर। सावन के आखिरी सोमवार को मनासर बाबा शिव मंदिर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से शाम तक यहां शिवभक्तों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर मनासर बाबा सेवा समिति ने विशाल भंडारे का आयोजन कराया।
बीहड़ों में विराजमान मनासर बाबा शिवलिंग के पूजन के लिए सुबह से शिव भक्तों की बरसते पानी में भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने विल्व, भांग,धतूरा,फूल, घी, दूध,दही, शहद,गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करके सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मनासर बाबा सेवा समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया। भंडारे में सौंखर, सुमेरपुर,सिमनौडी, बड़ागांव, देवगांव,कारीमाटी, टिकरौली,कुंडौरा, नरायनपुर नजरपुर आदि गांव के हजारों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

