जी
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे का सैकड़ो वर्ष पुराना ऐतिहासिक तीजा मेला इस वर्ष 26 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त को संपन्न होगा। रविवार को चांद थोक के श्रीकृष्ण मंदिर में तीजा कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश उर्फ बब्बू दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शोभा यात्रा की तैयारी पर गहन मंथन किया गया।
तीजा कमेटी के अध्यक्ष ने बैठक के उपरांत बताया कि इस वर्ष शोभा यात्रा में शामिल झांकियों को नया स्वरूप देकर दिव्य भव्य एवं आकर्षक बनाया जाएगा। इसके अलावा कमेटी का बैंक खाता खोलकर आय व्यय का लेखा जोखा रखा जाएगा। नागनाथन लीला मंचन के लिए हरचंदन तालाब को भरवाने के लिए प्रशासन से पत्राचार करने का निर्णय लेकर कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को तैयारी शुरू करने की निर्देश दिए गए हैं। बैठक में कमेटी के कोषाध्यक्ष महेश भदौरिया, सहकोषाध्यक्ष संजीव पांडे, मेला प्रभारी बृजलाल सिंह, सदस्य राघवेंद्र पांडे, मनोज पांडे, कुंज बिहारी पांडे, शिवम दुबे, सुरेश यादव,वीरू मिश्रा, राधारमन द्विवेदी, कल्लू पांडे, कुलदीप मिश्रा,बउआ पांडे, छोटू पांडे आदि मौजूद रहे। बता दें कि तीजा मेला देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ती है। इस मेले की ख्याति बुंदेलखंड के अलावा रूहेलखंड के जनपदों में है।

