भरुआ सुमेरपुर। मौसम के बदलाव का असर जायद की फसलों में पड़ा है। गर्मी के चलते इन फसलों में विपरीत असर पड़ रहा था। पिछले चार पांच दिनों से मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव से फसले लहलहा उठी है।
जायद की फसलों में ज्यादातर किसानों ने मूंग के अलावा सब्जी बो रखी है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में पारा लगातार चढ़ने से यह फसले दोपहर में बुरी तरह से प्रभावित हो रही थी। साथ ही इनकी ग्रोथ रुकी हुई थी। मई माह के शुरू होते ही मौसम में हुए बदलाव का असर फसलों में दिखा है। तापमान गिरने से यह फसले लहलहा उठी है। किसान रामफल, श्यामबाबू, देवीदीन, रामेश्वर, शिवराम, दयाराम, गयादीन, कालीदीन, रमेश, घनश्याम, रामदास आदि ने बताया कि मौसम के बदलाव से फसलों में सुधार हुआ है। पुरवाई चलने से सब्जी की फसलों में कीड़े होने की आशंका से दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। मूंग में अभी कोई नुकसान नहीं है।
मौसम का साथ पाकर लहलहा उठी जायद की फसले
