भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बांदा मार्ग में धर्मेश्वर बाबा मुहाल में पाइप लाइन ठीक करने के लिए खोदे गए गड्ढे में बाइक गिरने से मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों परछठ गांव के रहे जा रहे थे।
बांदा जनपद के पपरेंदा निवासी भोला सविता अपनी मां अनुसुइया देवी को बाइक से लेकर परछठ गांव जा रहा था। धर्मेश्वर बाबा मुहाल में बांदा मार्ग किनारे पाइप लाइन ठीक करने के लिए खोदे गए गड्ढे में बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इस घटना में मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस में दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया है।
