भरुआ सुमेरपुर। बीती रात नेशनल हाईवे में कुंडौरा गांव के समीप ट्रक को ओवरटेक करते समय दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। इस घटना में एक ट्रक का चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि बीती रात 1:30 बजे एक ट्रक कुंडौरा के पास आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ कर चकनाचूर हो गया। इस घटना में ट्रक चालक हीरा सिंह पुत्र रामखेलावन निवासी भरसवां थाना बिवांर केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से केबिन तोड़कर चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया।
