भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम चंदौली जार में घर के दरवाजे पर भैंस बांधने से मना करने पर पड़ोसी ने महिला को लोहे की राड से पीटकर लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पीडिता का डाक्टरी परीक्षण कराया है।
चंदौली जार निवासी सुष्मिता निषाद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके दरवाजे पर पड़ोसी मनोज कुमार निषाद भैंस बांध रहा था। मना करने पर इसने लोहे की राड से हमला करके लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पीडिता का डॉक्टरी परीक्षण कराया है।
