कोतवाली पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार


रियल मीडिया नेटवर्क

राठ हमीरपुर। बीती रात्रि गश्त के दौरान कोतवाली राठ पुलिस ने गल्ला मंडी के समीप स्थिति शव विच्छेदन केंद्र विश्रामालय से संदिग्ध अवस्था में तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों के पास से चार नई ब्रांडेड बैटरियां भी बरामद की गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम आश्रय सरोज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में गति रात्रि संदिद्ध व्यक्तियों की चेकिंग और रात्रि गश्त के दौरान स्थानीय शव विच्छेदन केंद्र के प्रतीक्षालय के पास से तीन अभियुक्तों को चार ब्रांडेड बैटरियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इन तीनों चोरों ने पिछली दिनांक 8 अप्रैल को नगर के समीपवर्ती गाँव सरसई के पंचायत घर से ये बैटरियां चुराईं थीं। यह तीनों इन बैटरियों को बेचने की ले जा रहे थे, तभी पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
गिरफ्तार चोरों में 20 वर्षीय पंकज पुत्र भजनलाल कुशवाहा, 18 वर्षीय इतेंद्र पुत्र प्यारेलाल गौतम और 19 वर्षीय हरेंद्र पुत्र वीरेंद्र सिंह राजपूत निवासी गांव जलालपुर रोड मोहन पठानपुरा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *