रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत पत्योरा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर आम रास्ते में कब्जा करने का आरोप लगाकर कब्जा हटवाने की मांग की है।
पत्योरा निवासी आत्मानंद सिंह, मनरोला, शिवकुमार, राजन, अनंता सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में अवगत कराया है कि गांव के दबंगों ने आम रास्ते में कब्जा जमा कर ईंट बालू आदि सामग्री डाल दी है। इससे आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मना करने पर गाली-गलौज करके जान से मारने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि दबंग आम रास्ता के साथ तालाब की भूमि पर भी कब्जा जमाए हुए हैं। स्थानीय प्रशासन शिकायत के बाद कार्यवाही नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग की है।

