रियल मीडिया नेटवर्क
हमीरपुर। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के निर्देश पर चलाए गए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में जनपद से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं के बच्चों के फार्म भरवाए गए थे। जिनको राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान विभाग द्वारा चयनित कर जनपद के 21 बच्चों के मॉडल प्रोजेक्ट का चयन किया गया है। इन बच्चों को उनके व्यक्तिगत खाते में भारत सरकार द्वारा प्रोजेक्ट निर्माण एवं मॉडल हेतु प्रत्येक छात्र को 10-10 हजार रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई गयी है। जिससे यह बच्चे अपने मेंटर विज्ञान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में चयनित विषय का मॉडल बनाएंगे।
इसी के दृष्टिगत चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं विज्ञान शिक्षक शिक्षिकाओं को बेसिक शिक्षा कार्यालय में संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि चयनित बाल वैज्ञानिक छात्र छात्राओं को उनके चयनित मॉडल व प्रोजेक्ट की तैयारी कराकर उच्च गुणवत्ता वाले माडल प्रस्तुत कराएं। खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार निगम ने कहा कि अपेक्षा करते है कि आपके माडल प्रदेश के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी जनपद का नाम रोशन करेंगे। इसलिए सभी बच्चों को माडल निर्माण एवं प्रस्तुतिकरण में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

