अज्ञात कारणों से लगी आग से 200 बीघा की पराली के साथ भूसा हुआ खाक



भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम बिदोखर मेदनी में बिदोखर पलरा मार्ग किनारे खेतों में खड़ी पराली में अज्ञात कारणों से लगी आग से करीब 200 बीघे की पराली के साथ कई किसानों का खेत में लगा भूसा जलकर खाक हो गया। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मंगलवार को सुबह करीब 8.30 बजे बिदोखर पलरा मार्ग किनारे नंदकिशोर मिश्रा के निजी नलकूप किनारे अज्ञात कारणों के चलते खेतों में खड़ी पराली में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विशाल रूप ग्रहण कर लिया और नंदकिशोर मिश्रा के खेतों से होकर जयपाल सिंह, बच्चा कुशवाहा, गौरीशंकर अग्निहोत्री, कल्लू मिश्रा, आल्हा सिंह, शिवबहादुर उर्फ लाले सिंह, श्रीराम मिश्रा, सुरेश वर्मा, टिर्रा खान आदि किसानों के करीब 200 बीघा खेतों पर खड़ी पराली में फैल गई। आग का बढ़ता विशाल रूप देखकर किसानों ने घटना से फायर ब्रिगेड को अवगत कराया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक किसानों की पराली के साथ खेतों में लगा भूसा जलकर खाक हो गया था। किसान आग लगने का कारण नहीं बता सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *