रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। मंगलवार को दशकों बाद लोगों को अप्रैल माह में लू के थपेड़ों से बचने के लिए दोपहर में घरों में कैद होना पड़ा। आसमान से बरसी आग से पशु पक्षी आम जनमानस बेहाल नजर आया। बुजुर्गों ने कहा कि दशकों बाद ऐसा मंजर देखने को मिला है। जिसमें दोपहर को कर्फ्यू जैसा आलम नजर आया।
मंगलवार को सुबह से ही लू के थपेड़ों ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। दोपहर होते सड़कों में सन्नाटा पसर गया। कस्बा निवासी राधेश्याम तिवारी, राजेश द्विवेदी, मुन्नीलाल अवस्थी, रमेश चंद्र गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, सूरज शिवहरे आदि ने बताया कि दशकों बाद अप्रैल माह में इस तरह का मंजर देखने को मिला है। पारा 42 डिग्री के पार होने से दोपहर में आम जनमानस के साथ पशु पक्षी बेहाल नजर आए। बचाव के लिए सभी छांव की तलाश करते दिखाई दिए। सड़कों में घोषित कर्फ्यू जैसा नजारा नजर आया।
लू ने तोड़ा रिकार्ड सड़को में दिखा कर्फ्यू
