राठ/हमीरपुर-रोडवेज डिपो से नीलामी में खरीदी गई बसों का कबाड़ लेकर जा रहा एक ट्रक अचानक लापता हो गया। ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया है। मामले में व्यापारी ने ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
इलाहाबाद जनपद के नेता नगर कीटगंज थाना निवासी व्यापारी राकेश कुमार साहू ने बताया कि उन्होंने अपनी फर्म राहुल साहू एंड स्टील ट्रेडर्स के माध्यम से राठ रोडवेज डिपो से परिवहन विभाग की 15 नीलाम बसें खरीदी थीं। बसों को कटवाकर कबाड़ फतेहपुर स्थित सिग्मा मेटल एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड में भेजना था।
इसके लिए उन्होंने कुशवाहा ट्रांसपोर्ट के मालिक सियाराम कुशवाहा से ट्रक मंगवाया था। आरोप है कि बसों का कबाड़ लोड होने के बाद ट्रक चालक वाहन समेत गायब हो गया। न तो माल निर्धारित स्थान पर पहुंचा और न ही चालक का कोई सुराग लग सका। यहां तक कि चालक का मोबाइल फोन भी बंद मिला।
व्यापारी के अनुसार लापता ट्रक में करीब चार लाख रुपये कीमत का कबाड़ था। शुक्रवार को उन्होंने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
