राठ/हमीरपुर।अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेजलोभी ससुराल पक्ष ने एक नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
जलालपुर रोड स्थित पठानपुरा निवासी खुशबू पत्नी सजल ने बताया कि उसका विवाह 18 नवंबर 2024 को हुआ था। पिता ने सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया था, लेकिन कुछ ही माह बाद पति और अन्य परिजन 5 लाख रुपये व मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया गया।
खुशबू का आरोप है कि 4 अगस्त 2025 को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। तब समझौता होने के बाद शुक्रवार को जब वह ससुराल लौटी, तो दोबारा पति व परिजनों ने मारपीट कर बाहर निकालते हुए कोर्ट में देख लेने की धमकी दी।
पीड़िता ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
