भरुआ सुमेरपुर। बीती रात एक अधेड़ फैक्ट्री एरिया में हाईवे किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा नजर आने पर राहगीरों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में इसकी मौत हो गई। परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराये शव को घर ले गए।
मुख्यालय के रमेडी मुहाल का निवासी ओमप्रकाश 48 वर्ष किसी कार्य से कस्बे की फैक्ट्री एरिया में आया था। एचयूएल के समीप रात में यह हाईवे किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा नजर आया। राहगीरों ने इसको इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव को बगैर पोस्टमार्टम कराए घर ले गए हैं।
