हमीरपुर। मौदहा क्षेत्र के ग्राम अरतरा में गुरुवार की शाम दिनेश ने संदिग्ध हालत में फांसी लगा ली थी। इस मामले में पुलिस दिनेश की मां की तहरीर पर उसकी पत्नी सहित ससुरालीजनों पर दिनेश को आत्महत्या करने को मजबूर करने का मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा निवासी दिनेश 35 वर्ष पुत्र रामऔतार सोनकर का गुरुवार की शाम उसकी पत्नी कपूरी से किसी मामले में विवाद हो गया था। जिसको लेकर कपूरी ने वहां मौजूद अपनी मां माया व भाई मोनू व सोनू निवासी जाजपुर घाटमपुर सहित अन्य परिवारीजनों की मदद से दिनेश को जमकर मारा पीटा। उसके कुछ देर बाद दिनेश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में लटकता मिला था। इस घटना से उसके परिजनों में हड़कंप मच गया था। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी, सास व साले पर अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगाया था। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। शनिवार को मृतक की मां मीना की तहरीर पर पुलिस ने मृतक दिनेश की पत्नी कपूरी, सास माया पत्नी रमाशंकर, साले सोनू व मोनू निवासी जाजपुर घाटमपुर तथा कुंवर बाबू पुत्र रामशंकर निवासी सुमेरपुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
