श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मिलता है मुक्ति का मार्ग



भरुआ सुमेरपुर। इटरा आश्रम के ब्रह्मलीन संत स्वामी देवानंद महाराज की स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन कलश पूजन के उपरांत कथा व्यास ने कथा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस कथा के श्रवण से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है।
ब्रह्मलीन संत स्वामी में देवानंद महाराज की स्मृति में इटरा के बजरंगबली आश्रम के महंत स्वामी बलराम दास महाराज उर्फ वेदानंद सरस्वती ने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया है। कथा के प्रथम दिन कथा व्यास कमलेश कुमार त्रिपाठी ने कलश पूजन के उपरांत श्रीमद् भागवत के महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा कि प्रत्येक मनुष्य को मुक्ति का मार्ग पाने के लिए अपने जीवन में इस कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर आश्रम के महंत स्वामी बलराम दास महाराज, अखिलेश पालीवाल,राजू सिंह, सनी, ब्रह्मदेव,अतुल, निक्की, लाला तिवारी, कमल सिंह, नरेंद्र पाल आदि मौजूद रहकर कथा का श्रवण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *