भरुआ सुमेरपुर। वार्ड संख्या 15 संतकबीर नगर में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए दौरान इंटरलॉकिंग क्षत्रिग्रस्त कर देने से वार्डवासी परेशान है।
वार्ड संख्या 15 के निवासी शंकर साहू, अभय सिंह,नीरज प्रजापति, अरविंद, रोहित साहू,विवेक द्विवेदी आदि ने बताया कि विगत दिनों गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान इंटरलॉकिंग तोड़ दी थी। पाइप लाइन डालने के दौरान पेयजल की लाइन भी ध्वस्त हो गई थी। जिसको ठीक करने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई करके कार्य कराया था। लेकिन कार्य के बाद इंटरलॉकिंग को ठीक नहीं कराया गया। इससे लोगों को आवागमन में तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। गैस कंपनी आईजीएल के क्षेत्रीय अधिकारी संगीत सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है। जल्द ही इसको ठीक कराया जाएगा। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दिनेश आर्य ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। कार्यदाई संस्था को कार्य करने को कहा गया है। जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा।

