रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर।जिले की राजनीति में इन दिनों चर्चा का विषय यह है कि मादक पदार्थ और गुटका कारोबार से जुड़े कुख्यात व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी में शरण पाते जा रहे हैं। लगभग दो वर्ष पूर्व जिले के दो धनाढ्य मादक पदार्थ कारोबारियों को भाजपा में शामिल कराए जाने के बाद अब नगर का एक सर्वाधिक चर्चित गुटका व्यवसायी भी पार्टी में प्रवेश की तैयारी में है।
सूत्रों के मुताबिक, यह व्यापारी 30 सितंबर को नगर स्थित खंड विकास सभागार में आयोजित भाजपा समारोह में पार्टी की सदस्यता ले सकता है। इतना ही नहीं, उसे संगठन में कोई जिम्मेदारी भी सौंपे जाने की चर्चाएं हैं।
बताया जाता है कि यह गुटका व्यापारी पूर्व में आर्थिक अपराधों में संलिप्त रहा है। चिकासी थाना पुलिस उसकी जांच कर भी चुकी है और उसके आवास पर कुर्की की प्रक्रिया भी की जा चुकी है। ऐसे में उसका भाजपा में शामिल होना न सिर्फ विपक्ष, बल्कि आम जनता के बीच भी सवाल खड़े कर रहा है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस प्रकार के विवादित चेहरों को शामिल करना भाजपा के “नीति और नियत” के दावों पर सवालिया निशान लगाता है। हालांकि, अति गोपनीयता के चलते पार्टी संगठन की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर भाजपा ऐसे विवादित व्यक्तियों को क्यों तरजीह दे रही है और इससे पार्टी की छवि पर क्या असर पड़ेगा।
