बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, युवक की मौत, पांच घायल

राठ——- कोतवाली क्षेत्र के चरखारी रोड पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जगत राज महाविद्यालय के पास तेज रफ्तार निजी बस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली पलटकर सड़क किनारे जा गिरी, जबकि बस खाई में उतर गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार कैथी गांव निवासी रूप सिंह (25) पुत्र कंधीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे में नरेश पुत्र कंधीलाल, प्रिंस पुत्र भान सिंह, धर्मराज पुत्र रामपाल, बस यात्री भगवान दास निवासी कैथी और अब्दुल मन्नान निवासी खेड़ा भी घायल हुए हैं। सभी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में चल रहा है।
मृतक रूप सिंह खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके परिवार में मां भागवती देवी, पत्नी गंगेश, दो वर्षीय पुत्री नीतिक्षा और तीन माह का नवजात पुत्र है। संयोग से जिस दिन हादसा हुआ, उसी दिन रूप सिंह के नवजात पुत्र का कुआं पूजन का कार्यक्रम आयोजित होना था। घर में तैयारियां चल रही थीं, लेकिन हादसे की खबर मिलते ही खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *