हमीरपुर। आज सरीला
ब्लाक के बंडवा ग्राम मे सपा ने पीडीए की बैठक कर गत 8 दिसंबर 2024 को सरीला के बंडवा मे दबंगों द्वारा अर्जुन उर्फ़ मिथलेश पाल की हत्या पर पार्टी द्वारा पीडित परिवार को देने वाली मदद व सांत्वना की जानकारी देकर प्रदेश सरकार को पीडीए विरोधी बताया। जिलाध्यक्ष इदरीश खान ने कहा कि इस मार्मिक घटना का पार्टी के हाईकमान और पीडीए के महानायक अखिलेश यादव ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुये 9 सदस्यीय टीम गठित कर जानकारी मांगी थी। जिस पर 3 जनवरी 25 को प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला। आज सोमवार को जिलाध्यक्ष इदरीश खान सहित जिला, ब्लाक व विधान सभा इकाई के पदाधिकारियों के साथ मृतक अर्जुन पाल उर्फ़ मिथलेश पाल की धर्म पत्नी मन्नू देवी पाल को मृतक के विकलांग पिता की मौजूदगी में पीडीए के महानायक अखिलेश यादव द्वारा दी गयी एक लाख रूपये की मदद पीड़ित परिवार को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा मुखिया ने पीडित परिवार के भरणपोषण और नाबालिग पुत्रों करण पाल व राहुल पाल की शिक्षा के वास्ते मदद दी है। उन्होंने सपा सुप्रीमो का संदेश देते हुये कहा कि पीडीए का मतलब पीड़ित, दुःखी व आधी आबादी और वह वर्ग जो आज की राजनीतिक ब्यवस्था से पीड़ित है। उसके साथ अभी और सरकार के बाद भी सपा साथ दिखाई देगी। इस मौके पर राठ विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी चंद्रवती
वर्मा, ओमप्रकाश सोनकर वारसी प्रदेश सचिव, मनप्यारे निषाद, राजेश विश्वकर्मा, मानवेन्द्र सिंह यादव, रामबाबू यादव प्रधान अलरा, अजयपाल, लखन दादू, पुष्पेंद्र द्विवेदी, जगमोहन यादव, आलोक कबीर, जगतराज राजपूत, जयहिन्द कोरी, बीडी वर्मा, मुलायम सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।

