गजब :मरी “शिवानी” दाह संस्कार के बाद वापस लौटी

जगदीश श्रीवास्तव
राठ हमीरपुर। जरिया थाना अंतर्गत ग्राम वीरा के पास पुलिया के नीचे नहर में पिछली 7 जून को एक युवती का अज्ञात शव मिला था, जिसकी शिनाख्त थाना मुस्करा के बिहुनी खुर्द ग्राम निवासी मलखान प्रजापति ने अपनी पुत्री शिवानी के रूप में की थी।आज लगभग 10 दिन बाद उसकी पुत्री शिवानी जीवित अपने घर पहुंच गई।
गौरतलब है कि 7 जून को उक्त अज्ञात शव मिलने के दूसरे दिन देर शाम मलखान सिंह ने शव की शिनाख्त अपनी पुत्री शिवानी के रूप में की।पोस्टमार्टम के बाद शव पिता मलखान को सौंप दिया गया। जिसका उन्होंने अंतिम संस्कार भी कर दिया।मलखान ईंट भट्ठा पर मजदूर भेजने का कार्य करता है।उसका कहना था कि गांव के ही महेश और उसका पुत्र मनोज उससे रंजिश मानते हैं, उनसे पूर्व में विवाद भी हो चुका है। उक्त पिता पुत्र ने पूर्व में उसके घर से तीन लाख रुपयों की चोरी भी की थी। इन सबसे परेशान होकर मलखान ने अपनी पुत्री शिवानी को उसके मामा गोपाल के पास मऊरानीपुर(झांसी) भेज दिया था। मलखान ने 13 मई को पिता पुत्र ने मामा के यहां से शिवानी का अपहरण कर लिया। 14 मई को मलखान ने हल्काई पुलिस को तहरीर दी थी ।परंतु पुलिस ने लापरवाही बरती और कोई कार्यवाही नहीं की। मलखान ने आरोप लगाया की महेश और उसके पुत्र मनोज ने ही उसकी पुत्री की हत्या कर शव फेंक दिया था।जिस पर पुलिस ने विधिक कार्यवाही की। आज अचंभा उस समय हुआ, जब शिवानी जीवित अवस्था में अपने पिता के घर लौटी।अब जरिया पुलिस अज्ञात शव की फिर से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *