भरुआ सुमेरपुर। तीजा मेला के मद्देनजर गुरुवार को देर शाम थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में अपर जिला अधिकारी ने कहा कि कोई नई परंपरा नहीं पड़ेगी। एसडीएम सदर ने अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि बेसहारा गोवंश नहीं नजर आना चाहिए। प्रशासन ने तीजा मेला की सभी कमेटियों से व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील की। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता व सीओ सदर राजेश कमल ने भी विचार रखते हुए कहा कि मेले की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कराए जाएंगे। बैठक में साफ सफाई बिजली पानी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को रखा गया। इसके निस्तारण के आदेश आला अधिकारियों ने दिए हैं।

