भरुआ सुमेरपुर। तपोभूमि के विरक्त आश्रम के बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने पीपल एवं पाकड़ के वृक्ष रोपित किये।
बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र शिवहरे ने पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ मिलकर बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में पीपल एवं पाकड़ के पौधों को रोपित करके संरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर पर्यावरण समिति के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, पवन टेलर, नीरज आदि मौजूद रहे।

