जलविहार मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ

राठ/हमीरपुर।श्री मेला जल विहार समिति राठ के तत्वावधान में मंगलवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। ओरछा धाम से पधारी सुप्रसिद्ध कथा वाचक मानस माधुरी पाठक जी ने अपने मधुर वचनों से कथा के महत्व, भागवत पुराण का सार और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति महिमा का भावपूर्ण वर्णन किया।
कथा के पहले दिन उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि भागवत पुराण सुनने से जीवन में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का विकास होता है तथा समाज कल्याण की भावना दृढ़ होती है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम और समर्पण को जीवन का सबसे बड़ा साधन बताते हुए श्रोताओं को कथा से सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
भक्तों से खचाखच भरे कथा पंडाल में वातावरण पूरी तरह भक्ति रस में डूबा रहा। श्रोताओं ने कथा के आध्यात्मिक संदेशों को आत्मसात कर हर्ष और उत्साह प्रकट किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष के. जी. अग्रवाल,प्रदीप कुमार गुप्ता, मुख्य यजमान बृज भूषण सोनी सपरिवार सहित रमेश चन्द्र सर्राफ, पंकज सोनी, राम प्रसाद गुप्ता, प्रदीप जड़िया, प्रदीप सोनी, राजू सोनी, सतीश नंदा, राकेश मिश्रा, श्याम करण, राजेश अग्रवाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

फोटो—-जलविहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *