रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर। क्षेत्र के मुस्करा थाना अंतर्गत बिहूनी गाँव में स्थित खेतों में बकरियां चराने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर 72 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शनिवार को मृतक व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मुस्करा थाना अंतर्गत बिहूनी खुर्द गांव का निवासी 72 वर्षीय शरुआ पुत्र जगन्नाथ जो कि अपने खेतों में बकरियां चराने के लिए गया हुआ था तभी अचानक उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों के चलते उसने खेतों में ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद शरुआ की हालत बिगड़ने पर मौके पर पहुंचे परिजन उसे आनन फानन में इलाज हेतु मुस्करा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने शरुआ का प्राथमिक उपचार कर उसकी अत्यधिक नाजुक हालत को देखते हुए उसे उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद उरई मेडिकल कॉलेज में पहुंचने पर शरुआ की मौत हो गई। मामले में मुस्करा थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
