रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर। कस्बे के सैना रोड स्थित एक सीमेंट की दुकान के मुनीम को बाइक सवार दो युवकों ने तमंचा दिखाकर उठा लिया। इसके बाद एकांत में ले जाकर चेहरा ढके 8-10 साथियों के साथ मिलकर मुनीम के साथ मारपीट की और मारपीट का वीडियो बनाया तथा कथित तौर पर मुनीम के जेब में रखे 45 हजार रुपया भी छीन लिए। मुनीम किसी तरह उनके चंगुल छूटकर भागा और कोतवाली में शिकायत कर पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के कुर्रा गांव के निवासी आलोक कुमार पुत्र प्रमोद कुमार ने कोतवाली में शिकायत कर बताया कि वह नगर के सैना रोड पर स्थित एक सीमेंट की दुकान पर मुनीमी का कार्य करता है। गुरुवार को वह जब दुकान पर बैठा था तभी उसका परिचित गांव का एक युवक अपने साथी के साथ उसकी दुकान पर बाइक से आया और दुकान के बाहर आलोक को बुलाया। आलोक बाहर जाकर उससे बात करने लगा तभी उसके साथी युवक ने तमंचा अड़ाकर आलोक को जबरियां बाइक पर बैठने को कहा और धमकी दी कि नहीं बैठे तो जान से मार देंगे। डरकर वह बाइक पर बैठा तो दोनों लोग उसे नहर बाइपास पर एक कच्चे रास्ते के अंदर ले गये जहां पर उनके 8-10 साथी मौजूद थे। सभी ने मिलकर करीब डेढ़ घंटे तक उसके साथ मारपीट की और वीडियो भी बना कर वायरल कर दिया। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त दबंगों ने उसकी जेब में रखे 45 हजार रुपये भी निकाल लिए। इसके बाद उसे पकड़कर किसी अज्ञात घर के अंदर ले जाने लगे तो उसने दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई।उक्त दबंग उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। बताया कि उसने कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है तथा आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
