रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कॉलेज से पढ़कर साइकिल से लौट रही छात्राओं को पंधरी गांव में शराबियों ने रोक कर अश्लील टिप्पणी करते हुए शराब पीने का ऑफर दिया। इसका पीछे से साथ चल रहे गांव के छात्रों ने विरोध किया तो शराबियों ने उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। यह घटना शनिवार पांच जून की है। मंगलवार को सुबह कॉलेज जाते समय शराबियों ने रोक कर वापसी में मारपीट करने की धमकी दी। इसे सहमें छात्रों ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेने की बजाय छात्रों को डपट का भगा दिया।
बदनपुर के कुछ छात्र-छात्राएं कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के अलावा श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अध्ययनरत है। यह प्रतिदिन साइकिल से आते जाते हैं। छात्रों ने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद छुट्टी होने पर वह गांव लौट रहे थे। तभी पंधरी गांव के समीप कुछ युवक शराब ठेके के पास बैठे शराब पी रहे थे। उन्होंने छात्राओं को शराब पीने का ऑफर देते हुए छींटाकसी की। इनके पीछे से आ रहे छात्रों ने विरोध किया। इस पर उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट की।आरोप लगाया कि मंगलवार को जब वह लोग स्कूल आ रहे थे। तब शराबियों ने उन्हें वापसी में आने पर मारपीट करने की धमकी दी। इससे सहमें छात्र रवि, रामधुन,अंशु,लवकुश,अंशु कुमार, राजा,पीयूष आदि ने थाने पहुंचकर शराबियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता के साथ लेने की बजाय छात्रों को थाने से डपट कर भगा दिया। इससे छात्रों में भय व्याप्त है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच के लिए पुलिस बल गांव भेजा गया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

