कस्बे में आने का दिया आमंत्रण
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कस्बे की जलनिकासी, सीसी मार्ग, विद्युतीकरण के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित करने के साथ कस्बे में आने का आमंत्रण दिया है। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने जल्द ही कार्यक्रम देने का आश्वासन देकर विकास कराने के लिए अतिरिक्त बजट देने पर सहमति जताई है।
शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा से राजधानी में मुलाकात करके नगर पंचायत के समुचित विकास के लिए अतिरिक्त बजट देने का मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में जल निकासी, आवागमन के लिए सीसी मार्ग, सुंदरीकरण के अलावा नई बस्तियों के विद्युतीकरण की मांग की गई है। कैबिनेट मंत्री ने अध्यक्ष को अतिरिक्त बजट देने का आश्वासन दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने ऊर्जा मंत्री को कस्बे में आने का आमंत्रण भी दिया है जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए जल्द ही कार्यक्रम तय करने को कहा है।

