रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर। -कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला सिकंदरपुरा निवासी पति ने अपनी पत्नी का ही अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने अपनी शिकायत कोतवाली पुलिस को सौंप दी।
सिकंदरपुरा निवासी एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस- प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उसने आरोप लगाया है कि शादी के बादसे ही उसके पति ने उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाएं और अब उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। कोतवाली पुलिस द्वारा न सुनने पर पीड़िता ने जिले के पुलिस कप्तान से शिकायत की, जिनके निर्देश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
पड़ोसी महोबा जिले के खरेला थाने के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला की शादी 11 अप्रैल 2023 को राठ कस्बे के मोहल्ला सिकंदरपुरा के रहने वाले युवक से हुई थी।शादी के कुछ समय बाद से ही पति ने उसकी शारीरिक प्रताड़ना शुरू कर दी और महिला का अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर उसके नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करने लगा।महिला ने यह भी बताया कि उसकी आपत्तिजनक बातचीत भी रिकॉर्डिंग को वह सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पति उसको मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहा है और ऐसा न करने पर बाकी वीडियो भी वायरल करने की धमकी दे रहा है। कोतवाली से कार्यवाही न होने से निराश महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई थी। तब जाकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
