रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बांकी मार्ग में संचालित मधु महाराज इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि इंटर का परीक्षाफल 92 प्रतिशत रहा।जिसमें इंटर के छात्र अजय प्रताप ने कॉलेज टॉप किया।वहीं हाईस्कूल का परीक्षा फल 95 फीसदी रहा। हाईस्कूल में वैष्णवी सविता ने कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया। ब्लॉक कार्यालय के समीप संचालित स्वामी शिवानंद महाराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाई स्कूल का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा।विद्यालय के प्रबंधक रमाशंकर यादव,प्रधानाचार्य विनीता यादव, उपप्रबंधक प्रेम शंकर यादव ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर हर्ष जताया। बांदा मार्ग में संचालित परमहंस बुंदेलखंड इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि इंटर इंटरमीडिएट 89फीसदी एवं हाई स्कूल का रिजल्ट 95 फीसदी रहा। हाईस्कूल में वर्षा देवी एवं इंटर में मोहित ने कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
