रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। बीती रात क्षेत्र के ग्राम चंदपुरवा बुजुर्ग में कूड़ा डालने की विवाद में जमकर लाठियां चटकी। दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हुए। पुलिस ने छह लोगों को शांतिभंग में चालान किया है।
गुरुवार को देर रात कूड़ा डालने को लेकर चंदपुरवा बुजुर्ग में दयाराम एवं राकेश कुमार के मध्य विवाद हो गया। कुछ देर में गाली गलौज के साथ लाठी डंडे चटकने लगे। मारपीट में दोनों पक्षों के नौ लोग लहुलुहान हो गए। दयाराम पक्ष के दयाराम, मुन्ना,बलराम, दयारानी, रश्मि तथा राकेश कुमार के पक्ष से राकेश, संदीप, अर्चना घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों का शांति भंग में चालान किया है।
