भरुआ सुमेरपुर। बीती रात कस्बे में बड़े पावर हाउस के सामने हाईवे में ओवरटेक करते समय तीन डंफर आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में तीन डंफरो के चालक और खलासी बाल बाल बच गए हैं। डंफरों के आपस में भिड़ने से हाईवे में लंबा जाम लग गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त डंफरो को हाईवे से हटाकर यातायात सामान्य कराया। सोमवार को रात 10:00 बजे नेशनल हाईवे 34 में तीन डंफर ओवरटेक करने के चक्कर में बड़े पावर हाउस के सामने टकरा गए। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन डंफरों के आडा तिरछा होने से भीषण जाम लग गया है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अनूप सिंह, फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और हाईवे में आडा तिरछा हुए डंफरों को क्रेन की मदद से सीधा कराकर हाईवे में किनारे खड़ा कराया तब कहीं जाकर 1 घंटे बाद यातायात समान्य हो सका।
