
जगदीश श्रीवास्तव
राठ हमीरपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा झांसी-बांदा मंडल के विधायकों के साथ बुलाई गई विकास समीक्षा बैठक में राठ विधायक मनीषा अनुरागी को क्षेत्र की तीन प्रमुख मांगों पर बड़ी सफलता मिली है। वर्षों से ठप पड़ी मौदहा पेयजल योजना को जल्द ही क्रियान्वयन की मंजूरी मिल गई है, वहीं राठ-कुछेछा बाईपास और भेड़ी जलालपुर स्थित प्राचीन महेश्वरी माता मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय भी लिया गया है। विधायक अनुरागी ने बताया कि इन तीनों मुद्दों को वे लगातार राज्य सरकार के समक्ष उठा रही थीं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रस्तावों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। नगर की वर्षों पुरानी मौदहा पेयजल योजना अब मूर्त रूप लेगी। परियोजना की निविदा प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है, जिससे अगले ग्रीष्म ऋतु तक नगरवासियों को स्वच्छ जल की सुविधा मिलने की उम्मीद है। विधायक ने इसे “जनता के लिए बड़ी राहत” बताया।रोजाना मौरंग और अन्य भारी वाहनों के नगर में प्रवेश से उत्पन्न यातायात और सुरक्षा समस्याओं को देखते हुए साईं मंदिर से कुछेछा रोड तक बाईपास निर्माण की मांग को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। जल्द ही इसका सर्वे और निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे नगर का ट्रैफिक भार कम होगा।
महाभारत काल से जुड़ा और 52 सिद्धपीठों में 22वें स्थान पर स्थित भेड़ी जलालपुर का महेश्वरी माता मंदिर अब पर्यटन विभाग द्वारा विकसित किया जाएगा। चैत्र और शारदीय नवरात्रों में यहां हजारों श्रद्धालु जुटते हैं, और अब मंदिर के पर्यटन स्थल बनने से स्थानीय रोज़गार और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा।
विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि भविष्य में राठ नगर की जलनिकासी व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे, ताकि बरसात में जलभराव से नागरिकों को परेशानी न हो।
