प्रधानाध्यापिका की हरकत से दिव्यांग छात्रा का भविष्य हो रहा चौपट, पिता ने लगाई न्याय की गुहार

दिव्यांग बेटी के पढ़ाई के लिए पिता दर-दर की खा रहा ठोकरे
रियल मीडिया नेटवर्क
फतेहपुर। अमौली विकास खंड के खैराबाद कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कांति देवी द्वारा फ़रवरी माह 2025 में खैराबाद गाँव की दिव्यांग छात्रा ख़ुशी देवी पुत्री नरेश का अटल आवासीय विद्यालय बेलहट प्रयागराज में दाखिला फॉर्म भरने में छात्र पंजिका संख्या 2639 के अनुसार जन्मतिथि 3/09/2011 की संस्तुति करके दाखिला करवा दिया था, छात्रा उक्त विद्यालय में रहने लगी, जब वहीं से आठवीं के रिजल्ट और टीसी माँगा गया तो अभिभावक खैराबाद कंपॉजिट विद्यालय से टीसी और रिजल्ट लिया तो उसमें जन्मतिथि 15/07/2013 करके प्रधानाध्यापिका कांति देवी ने दे दिया जब अटल आवासीय विद्यालय में कागज दिया गया तो वहां के प्रधानाचार्य सूरज सिंह ने बताया कि बच्ची के जन्मतिथि में बदलाव है जो यह एक जटिल समस्या है इससे इनका दाखिला रद्द कर दिया जाएगा और आप अपने बच्चों को यहां से ले जाइए। जब यह बात अभिभावक नरेश ने सुना उसको बड़ा सदमा लग गया कहा कि मेरी बच्ची का भविष्य चौपट हो गया।
उधर अभिभावक रामनरेश ने प्रधानाध्यापिका पर आरोप लगाते हुए बताया कि फार्म भरवाते समय प्रधानाध्यापिका कांति देवी ने मुझसे 10000 रूपये में मसौदा तय किया था जबकि उस वक़्त मै धान की रोपाई के कारण 10000 की रकम खर्च कर डाला था प्रधानाध्यापिका को समय पर नहीं दे सका तो उन्होंने मेरे बच्ची का भविष्य चौपट कर दिया। पूरे मामले में एबीएसए श्रवण पाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है खैराबाद की प्रधानाध्यापिका को बुलाकर जांच पड़ताल की गई तो उन्होंने बताया कि अभिभावक ने उनसे दबाव डालकर जन्म तिथि बदलवाई है जिससे विभाग असंतुष्ट है। जिस पर विभागीय नोटिस जारी करने की बात एबीएसए द्वारा कही गई है। इस प्रकरण में छात्रा का पिता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी अपनी पीड़ा बताई है पर अब तक कोई न्याय नहीं मिल सका है और बुधवार को जिलाधिकारी की चौखट पर जाकर अपनी गुहार लगाई है, वहीं मामला एडी बेसिक प्रयागराज तक भी पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *