रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। जलोदय जल अभियान के तहत विकासखंड कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई गोष्ठी में ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों, रोजगार सेवकों को गांव का पानी गांव में खेत का पानी खेत में रोकने के प्रति जागरूक किया गया।
खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जलोदय जल अभियान गोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि गांव का पानी गांव में ही रोका जाए इसके लिए जल रोक बांध बनाकर तालाब, पोखर, नालों में पानी सहेजा जा सकता है। मनरेगा सहित अन्य योजनाओं से ऐसे कार्य कराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा किसानों को जागरूक करके मेड़ बंधी के कार्य कराकर खेत का पानी खेत में रोका जाए। इससे खेतों की उर्वरक शक्ति बढ़ेगी और उत्पादन में वृद्धि होगी। इस मौके में प्रधान शिवशरण प्रजापति, बवाली पाल, लल्ला सिंह चंदेल, अजय पाल साहू, आसाराम प्रजापति, जीवन श्रीवास, रामखिलावन श्रीवास, लालाराम यादव, राममिलन निषाद, जयनारायण विश्वकर्मा के अलावा सचिव अमित तिवारी, मनीष कौशिक, अनुरुद्ध प्रजापति, विनीत शुक्ला आदि मौजूद रहे। संचालन एपीओ मनरेगा विकास कुमार ने किया।

