हमीरपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष इदरीश खान की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद पर किसी का समर्थन नहीं किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में सपा जिला पंचायत सदस्य पद पर किसी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेगी। बूथवार सर्वे के उपरांत बाद में पार्टी के निर्देशों पर अमल करने के उपरांत फैसला किया जाएगा। बैठक में राठ विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर राहत सामग्री बांटने पर विचार किया गया।
बैठक को पूर्व ब्लाक प्रमुख शुभकरन सिंह परिहार, पूर्व कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव, प्रदेश सचिव ओपी सोनकर आदि ने संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महासचिव सुरेंद्र सिंह राजपूत ने किया। बैठक में पूर्व प्रत्याशी रामप्रकाश प्रजापति, चंद्रवती वर्मा, मनप्यारे निषाद, युगांक मिश्रा, वेद प्रकाश वर्मा, लालता खंगार, मुन्नीलाल निषाद, रिजवान खान, लाला प्रधान, रामबाबू यादव, लाल सिंह यादव, हरनरायन निषाद, अनार सिंह, बिट्टू यादव, आलोक कबीर, अरुण यादव, गोकुल राजपूत, सलीम खान, जगमोहन यादव मौजूद रहे।

