नगर पंचायत ने मेले की व्यवस्था को देखते हुए उठाया कदम
भरुआ सुमेरपुर। तीजा मेला को देखते हुए नगर पंचायत ने बेसहारा गोवंश को फैक्ट्री एरिया में खाली पड़ी एक फैक्ट्री में संरक्षित किया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने बताया कि तीजा मेला में आने वाले लाखों दर्शकों की संख्या को देखते हुए बेसहारा गोवंश किसी तरह का व्यवधान न उत्पन्न करें और रास्तों में जाम की स्थिति न बने। इसके लिए इन्हें कान्हा गौशाला में संरक्षित गोवंशों की संख्या अधिक होने के चलते फैक्ट्री एरिया की एक खाली पड़ी फैक्ट्री में करीब ढाई सौ गोवंश को संरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि इनके खाने-पीने की पूरी व्यवस्था नगर पंचायत की ओर से कराई जाएगी। तीजा महोत्सव संपन्न होने के बाद इन गोवंश को आसपास की ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित अस्थाई गौशालयों में स्थानांतरित कराया जाएगा।
